Powered By Blogger

Wednesday, March 14, 2012

फायरफॉक्स १० गुना बेहतर


फायरफॉक्स, इन्टरनेट एक्स्प्लोरर, सफारी, गूगल क्रोम और ऑपेरा से १० गुना बेहतर है क्यो
Add ons की वजह से

मेरे द्वारा चुने गए १० Add ons ये रहे उम्मीद है आपके काम आयेंगे

Monday, March 12, 2012

कंप्यूटर के ड्राइव को छुपाये अन्य यूजर्स से

tweak ui एक छोटा पर उपयोगी टूल ।
ओपन कर माय कंप्यूटर को एक्सपेंड करे ड्राइव में जाए बाये तरफ दी गई लिस्ट में जिस ड्राइव को भी छुपाना चाहे उसे बस उन चेक कर दे । बस हो गया अब आपकी ड्राइव दिखाई नही देगी ।

इस टूल से आप विण्डो एक्स पी को छोटी छोटी बातो में और बेहतर बनाने सकते है ।


ड्राइव को वापस लाने के लिए ड्राइव बॉक्स को पुनः चेक कर दे अथवा छुपी हुई ड्राइव में जाने के लिए एक्स्प्लोरर बार में ड्राइव का पहला अक्षर और : ( d: ) डाल कर सीधे ड्राइव में पहुच जाए ।


यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे

डाउनलोड मेनेजर ढेर सारी साइट्स के लिए


Rapishare,ziddu, megaupload, deposit files और ढेर सारी साइट्स का एक ही डाउनलोड मेनेजर जो आपके लिए उपयोगी होगा ।


यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे
डाउनलोड


मुफ्त और पोर्टेबल ना पैसो की जरुरत और न इंस्टाल करने की बस अन जिप करिए और डाउनलोड करना शुरू ।

डिलीट हो गई फाइल्स को रिकवर करे

अगर गलती से आपकी फाइल्स डिलीट हो गई हो या पूरा ड्राइव फॉर्मेट हो गया हो तो घबराने की जरुरत नही ये सॉफ्टवेर आपकी फाइल्स वापस कर देगा ।




चूंकि ये पोर्टेबल है तो इंस्टाल करने की भी जरुरत नही पेन ड्राइव पे रखिये । रिकुवा से तो बहुत बेहतर है ।


यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे

आइकन बदलिए अपने कंप्यूटर का

अगर आप अपने कंप्यूटर को नए लुक में देखना चाहते है तो ये आपके ही लिए है


IconTweaker v1.0
अपने डेस्कटॉप और विन्डोज़ को नए आइकन से सजाइए ।


आइकन ट्वीकर इंस्टाल कीजिये और थीम फाइल पर डबल क्लिक कर थीम को लोड कर लीजिये बस एप्प्लाई कीजिये और फर्क देखिये


यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे
Icon Tweaker
कुछ और लेख जो शायद आप

मोबाइल पर अपने नाम का वालपेपर या स्क्रीन सेवर लगाये


अब आप भी अपने मोबाइल पर अपने या अपने प्रियजन के नाम का वालपेपर लगा सकते है
अभी ये सुविधा सिर्फ़ इंग्लिश में ही है


वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे
REDDODO

रजिस्ट्री एडिटर, क्लीनर, टास्क मेनेजर, सिस्टम स्पीडर टूल

एक ऐसा सॉफ्टवेर जो आपके स्टार्ट प्रोग्राम को व्यवस्थित करे टास्क मेनेजर की तरह भी काम करे , अस्थायी फाइल डिलीट करे, अपडेट डाउनलोड करे सिस्टम की स्पीड बढाये सब कुछ 1 ही सॉफ्टवेर में तो देर मत करिए आजमा के देखिये
सीरियल - 6038 1692 0574 2545 8671

विन्डोज़ ७ दस जैसा पेंट रिबन XP और विस्टा में

http://img.photobucket.com/albums/v374/vishaal_here/Windows_7_Paint_small.png
अगर आप अपने पेंट को नया लुक देना चाहते है तो ये सॉफ्टवेर आपके ही लिए है
ये पोर्टेबल वर्सन है तो इंस्टाल करने से भी आज़ादी है ।
आज़मा के देखिये ।

डाउनलोड

गूगल का बेहतर उपयोग कीजिये Verbatim के साथ



गूगल सर्च अब नए विकल्प Verbatim के साथ थोडा और बेहतर हो गया है इस नए विकल्प में आप किसी विशेष शब्द या वाक्य की खोज बेहतर तरीके से और साथ ही आसानी से कर पायेंगे ।

अभी आपको किसी शब्द विशेष को गूगल पर ढूँढने के लिए + या " " चिन्हों का प्रयोग करना पड़ता है पर अब अगर आप कोई शब्द गूगल पर ढूंढ रहे हैं और नतीजो से संतुष्ट ना हो तो अतिरिक्त विकल्पों की बजाये गूगल को सिर्फ उस शब्द पर आधारित जानकारी ही दिखाने को कह सकते हैं ।

इसके लिए आपको करना ये होगा

गूगल सर्च पर अपनी पसंद का शब्द टाइप कर सर्च बटन पर क्लिक करें ।

अब अगर आप शब्द आधारित (exact keywords) की सूचनाये ही चाहते हैं तो सर्च पेज में बायीं ओर सर्च विकल्पों में ‘More Search Tools’ विकल्प पर क्लिक करें ।

ये आपको थोड़े और विकल्प दिखायेगा इनमें से Verbatim विकल्प पर क्लिक कीजिये अब आपको सिर्फ आपके चाहे गए शब्द से सम्बंधित जानकारी ही देखने मिलेगी ।

तो आजमा के देखिये गूगल की इस नयी सुविधा को

Sunday, March 11, 2012

कंप्यूटर से वायरस हटाने का एक आसान उपाय


माइक्रोसॉफ्ट का एक मुफ्त टूल जो आपके वायरस से ग्रस्त कंप्यूटर को ठीक करने में आपकी मदद करेगा । । इस टूल का नाम है Microsoft Safety Scanner और ये एक पोर्टेबल टूल है इसलिए इसे इंस्टाल करने की भी जरुरत नहीं ।

आपको करना ये है की इस टूल को डाउनलोड करें और जिस कंप्यूटर पर इसे चलाना चाहते हैं उसमें पेस्ट करके या फिर पेन ड्राइव से इस पर डबल क्लिक आकर इसे शुरू कर दें ।
फिर ये आपके कंप्यूटर से viruses, malware, spyware को ढूंढकर उन्हें हटा देगा ।

इस टूल की एक खामी है की ये सिर्फ १० दिन तक ही काम में लिया जा सकता है इसलिए जब इसकी जरुरत हो तभी डाउनलोड कर उपयोग करें । तुरंत डाउनलोड करने से हर बार आपको updated virus definitions मिलेगा जो ज्यादा बेहतर तरीके से वायरस से लड़ने में सक्षम होगा ।

इस मुफ्त टूल का आकार है 71 एमबी ये आकार में भारी तो है पर उपयोगी भी ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें


ये लिंक आपको Microsoft Safety Scanner के डाउनलोड पेज पर ले जाएगी वहां आप Download Now बटन पर क्लिक कर इस टूल को डाउनलोड कर पायेंगे ।

अब हिंदी डॉक्युमेंट को भी स्कैन कर बदलिए टेक्स्ट फाइल में


भारत सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी संस्था Centre for Development of Advanced Computing (C-DAC) ने छापे हुए हिंदी के शब्दों को डिजिटल रूप में बदलने के लिए एक सॉफ्टवेयर बनाया है चित्रांकन (Chitrankan) ये Hindi OCR सॉफ्टवेयर है यानी अब आप किसी हिंदी में लिखे या छापे पृष्ठ को बिना टाइप किये इस सॉफ्टवेयर की मदद से टेक्स्ट के रूप में प्राप्त कर सकते हैं ।

इस टूल के विषय में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

इस मुफ्त औजार का आकार है 10 एमबी ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

एक और लिंक जहाँ से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं


ये लिंक आपको चित्रांकन डाउनलोड पेज पर ले जाएगी जहाँ आप कुछ जानकारियां भरने के बाद डाउनलोड लिंक प्राप्त कर पायेंगे ।

दूसरी अतिरक्त डाउनलोड लिंक यहाँ है


इस लिंक से आपको एक जिप फाइल मिलेगी जिसे अनजिप करने पर Chitrankan फोल्डर और एक टेक्स्ट फाइल मिलेगी । टेक्स्ट फाइल में निर्देश है की पहले chintrakan.ini फाइल को पहले अपने विंडोज ड्राइव (आमतौर पर C ड्राइव ) में पेस्ट कर दें ये chintrakan.ini फाइल आपको Chitrankan फोल्डर के भीतर मिल जाएगी ।

विंडोज 7 में पुराने विंडोज के लिए बने सॉफ्टवेयर कैसे इंस्टाल करें



विंडोज सेवन में अक्सर ये समस्या सुनने में आती है की ये पुराने विंडोज संस्करण ( जैसे विंडोज एक्सपी ) के लिए बने सॉफ्टवेयर इंस्टाल नहीं करता ।
एक आसान सा उपाय है जिससे आप पुराने सॉफ्टवेयर और ड्राइवर तक को भी विंडोज सेवन में इंस्टाल कर उपयोग कर सकते हैं ।

अब जानते है कैसे, विंडोज सेवन में एक सुविधा है Troubleshoot Compatibility जिसके द्वारा आप ये कर सकते हैं ।

आपको जिस सॉफ्टवेयर को इंस्टाल करना हो उसके सेटअप फाइल पर राईट क्लिक करें ।


आपको राईट क्लिक मेनू में Troubleshoot Compatibility का विकल्प दिखाई देगा (चित्र देखें ) इस पर क्लिक करें ।

अब एक नयी विंडो खुलेगी और इसमें Compatibility Detect की जाएगी इस प्रक्रिया में कुछ ही देर लगेगी थोडा इंतजार करें । जब ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो नयी विंडो कुछ इस तरह दिखाई देगी ।


इसमें आपको दो विकल्प दिखाई देंगे इसमें Try Recommended Settings विकल्प पर क्लिक करें ।

ये करने के बाद आपको इस विंडो में ही जानकारी दी जाएगी की आप जो प्रोग्राम इंस्टाल करना चाहते है वो विंडोज के किस संस्करण के लिए उपयुक्त है


कुछ इस तरह इस विंडो में Start The Program बटन पर क्लिक कीजिये और देखिये की अब आपका सॉफ्टवेयर आसानी से इंस्टाल होने लगेगा ।


जब आपका प्रोग्राम इंस्टाल हो जाए तो Program Compatibility की विंडो खुली ही रहेगी आपको कुछ और विकल्प देने के लिए । कुछ इस तरह .......

अगर आपका सॉफ्टवेयर सही तरीके से इंस्टाल हो गया है और आप चाहते हैं की दोबारा अगर आप इस प्रोग्राम को इंस्टाल करें तो Troubleshoot Compatibility की ये प्रक्रिये फिर ना दोहरानी पड़े तो Yes, Save these settings for this program विकल्प पर क्लिक करके इस प्रक्रिया को सुरक्षित कर दें और फिर बटन पर क्लिक कर विंडो बंद कर दें ।

------------------------------------------------------------------------------------------

ये Windows 7 Ultimate पर जांचा गया है और मेरे लिए तो शत प्रतिशत सफल रहा है चाहे वो पुराने सॉफ्टवेयर हो या फिर प्रिंटर के ड्राइवर हों । इस तरीके का उपयोग कर आप विंडोज एक्सपी के प्रिंटर ड्राइवर का उपयोग विंडोज सेवन में भी कर सकते हैं । पर जहाँ तक संभव हो नए विंडोज सेवन के लिए बने सॉफ्टवेयर और ड्राइवर का ही उपयोग करें ।

अब कुछ ध्यान रखने वाली बातें - पुराने एंटी वायरस, डिस्क यूटिलिटी प्रोग्राम और अन्य सिस्टम प्रोग्राम पर इस तरीके का इस्तेमाल ना करें आपके कंप्यूटर को नुकसान हो सकता है ।
.msi एक्सटेंशन वाले प्रोग्राम पर ये तरीका काम नहीं करता है ।

Microsoft Office 2010 Starter Edition पाइए मुफ्त में



आश्चर्य की बात नहीं की अब माइक्रोसॉफ्ट भी मुफ्त टूल्स की राह में आ गया है और इस क्रम में ऑपरेटिंग सिस्टम के बाद सबसे ज्यादा कमाई वाले सॉफ्टवेयर ऑफिस के नए संस्करण को भी मुफ्त उपलब्ध करा रहा है, पर जाहिर है कुछ सीमाओं और शर्तों के साथ ।

माइक्रोसॉफ्ट अपने ऑफिस पैकेज के Microsoft Office 2010 Starter Edition को मुफ्त में उपलब्ध करा रहा है । ये ऑफिस पैकेज का सीमित संस्करण है यानी आप इसमें सिर्फ Microsoft Wordऔर Microsoft Excel का ही उपयोग कर पायेंगे ।
इस्मने भी कुछ पाबंदियां है आप कुछ कुछ उन्नत विकल्पों का उपयोग नहीं कर पायेंगे जैसे Quick Access Toolbar को बदल नहीं पायेंगे ।


अगर आप ऑफिस का सीमित उपयोग करते है या फिर नए ऑफिस को पहले आजमा के देखना चाहते हैं तो ये टूल आपकी मदद कर सकता है ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें


ऊपर दिए डाउनलोड से आपको सेटअप फाइल मिलगी जो आपके लिए Microsoft Office 2010 Starter Edition डाउनलोड कर इंस्टाल करेगा ।
कुछ और लेख जो शायद आपको पसंद आ

भारत के लिए याहू की नयी विडियो साईट


गूगल के यूट्यूब से टक्कर लेने याहू इंडिया ने नयी विडियो सेवा शुरू की है । अभी कुछ समय पहले ही याहू ने भारतीय फिल्मो दिखाने वाली साईट Movieplex शुरू की है पर इस नयी साईट में आप Life Style, news, movies, entertainment के क्षेत्रों के विडियो भी देख पायेंगे ।

याहू इस नयी सेवा के लिए NDTV, Star TV, Shemaroo, Headlines Today, PVR Pictures, Ultra जैसी कंपनियों का सहयोग लिया है । इस साईट पर हिंदी समेत कई अन्य भारतीय भाषो में भी विडियो उपलब्ध है ।

अगर आपको ऑनलाइन विडियो देखना पसंद है तो ये साईट आपको जरुर बुकमार्क कर लेनी चाहिए ।



इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें

नया TeamViewer 7 Beta


अब कंप्यूटर जुड़ेंगे और भी तेजी से और करेंगे कुछ और उपयोगी काम नए टीम व्युवर TeamViewer 7.0.12008.0 Beta के साथ ।
एक से दुसरे कंप्यूटर में फाइल भेजने के लिए नयी Drag & Drop सुविधा, पहले से बेहतर Screenshot सुविधा जैसी कई सुविधाएँ है इस Beta संस्करण में ।

कुछ खास बदलाव जो आप इस नए संस्करण में पायेंगे वो हैं :

-> Direct connections and file transfer are now even faster

-> Record your screen presentations and convert videos into the AVI format

-> Schedule meeting and send invitations directly from your email client

-> Save connection settings for each computer in computers and contact list

-> Enhanced multi-monitor support


इस नए टूल के बारे में ज्यादा जानकारी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं ।


सिर्फ 3.8 एमबी आकार का है ये मुफ्त टूल ।



इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करे

बेहतर डाउनलोडिंग नए डाउनलोड मैनेजर के साथ

डाउनलोड मैनेजर के दो मुख्य लाभ होते है पहला की आप ज्यादा तेजी से डाउनलोड कर सकते हैं और दुसरे के डाउनलोडिंग के काम पर आपका ज्यादा नियंत्रण रहता है ।
एक ऐसा ही मुफ्त डाउनलोड मैनेजर जो आपको आसानी से और ज्यादा तेजी से फाइल्स डाउनलोड करने की सुविधा देता है ।

डाउनलोड मैनेजर में एक सुविधा होती है सीधे लिंक को Pause/Resume करने का यानि आप किसी फाइल को डाउनलोड कर रहे है और उसे बाद में डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसे Pause कर दें फिर जब उसे डाउनलोड करना चाहे तो Resume कर दें इससे आप जितना हिस्सा डाउनलोड कर चुके है उसके आगे से फाइल डाउनलोड होना शुरू होगा । ऐसी सुविधा वैसे अब सभी नए ब्राउजर्स में भी मिलने लगी है ।

खैर अब बात इस डाउनलोड मैनेजर की इसकी कुछ मुख्य खूबियाँ हैं -

- Integration with Internet Explorer and Mozilla Firefox

- Easy Batch Download

- Flexible Download Scheduler

- Extreme Download Acceleration

- Resumes Broken Downloads

यानि ये आपके इंटरनेट एक्स्प्लोरर और मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स दोनों के साथ मिलकर काम कर सकता है, आप एक साथ कई फाइल्स को डाउनलोड कर सकते हैं, आप चाहे तो आपके द्वारा नियत दिन पर भी फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी, आपके इंटरनेट कनेक्शन के अनुसार जितना संभव हो सके तेज डाउनलोडिंग और रुके हुए डाउनलोडिंग को फिर से शुरू करना ।

अगर आप पहले किसी डाउनलोड मैनेजर का उपयोग कर रहें हैं तो भी ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है ।


सिर्फ 5.4 एमबी आकार का मुफ्त उपयोगी औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

अगर आपका माउस स्कैनर भी बन जाए तो .....



आपको माउस और स्कैनर अलग अलग खरीदने की जरुरत नहीं अब आप माउस से ही डोक्युमेंट स्कैन कर पायेंगे । LG ने एक ऐसा माउस बनाया है LG LSM - 100 Scanner Mouse जो पोर्टेबल स्कैनर का काम भी करता है साथ ही कुछ और खूबियाँ भी है इसमें ।

अब बात इसकी कुछ खूबियों की, चूँकि ये माउस भी है इसलिए ये उपयोग में काफी आसान है साथ ही इसके साथ आपको OCR (Optical Character Recognition) की भी सुविधा मिलती है यानी आप किसी पेज को इससे स्कैन करे और उसके अक्षरों को डिगिटल टेक्स्ट के रूप में प्राप्त करे, टाइप करने से मुक्ति (पर हिंदी के लिए ये सुविधा नहीं है :( )।

अब देखते हैं इसका तकनीकी पक्ष -

MOUSE

Sensor: Laser Sensor, 1,200DPIButton: 3 buttons + 2 buttons (scan & backward)

SCANNER

DPI: Adjustable up to 320 (320/200/100)
Scan Size: Any size up to A3
Speed: Max movement speed is 0.3 ms
Pixel Size: 640 x 300 pixels @30Hz

FUNCTIONS

Main menu: Image & Text Paste, Share, Save, Print, EditEdit Contrast Control/Brightness Control/ Zoom in and out/Resizable/Auto rotation
Save Format: JPEG/TIFF/PNG/BMP/XLS/DOC/PDF
Share: Facebook/ Twitter/ Flickr/ Connectable to email serviceApplication
Programs: M/S Office, Adobe Photoshop, etc.
Text Recognition: OCR Function Supported

SYSTEM REQUIREMENTS

Interface: USB Port
Operating System: Window XP/Vista/7
Minimum System: CPU – Intel Core Duo 1.2GHz or AMD Athlon 64 x 2, 1.7GHz, Memory: 1GB of free RAM/Free, Disk Space: 1GB, Graphic Card: 128 MB NVIDIA GeForce 8400 GS or 128 MB ATI Radeon X1300 or 384 MB (shared) Intel GMA x 3000 or better
Recommended SystemCPU – Intel Core 2 Duo or AMD Athlon II processor,Memory: 4GB/Free Disk Space: 4GB,Graphic Card: 512 MB AMD Radeon HD 4850 or 512 MB ATI FirePro V5700 or better


यानि आप इसे माउस की तरह तो उपयोग कर ही सकते हैं साथ ही A3 आकार तक पेज को स्कैन कर सकते हैं ।
स्कैन करने के बाद उसे चित्र या माइक्रोसोफ्ट वर्ड फाइल या पीडीऍफ़ के रूप में सुरक्षित कर सकते और फिर इसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स में शेयर कर सकते हैं ।


अब देखिये इसकी कुछ तस्वीरें







तस्वीरों से संतुष्ट नहीं हैं तो इसका एक विडियो भी है आपके लिए





अब बात इसकी कीमत की भारतीय बाज़ारों में तो फिलहाल ये उपलब्ध नहीं है पर खबर है की अगले साल की शुरुआत में शायद इसे भारत में भी जारी किया जाए तब इसकी कीमत भी लगभग 3500 रुपये होगी ।
पर अगर आप इंतज़ार ना करना चाहें तो अमेजन से इसे लगभग 7200 में खरीद सकते हैं ।

कम बजट के 5 Android मोबाइल फोन्स




आप अगर Android मोबाइल फ़ोन खरीदना चाहते हैं तो 10000 रुपये के भीतर के बजट में भी आपको कुछ अच्छे फ़ोन मिल सकते हैं । ऐसे ही 5 मोबाइल फ़ोन की जानकारी जिसमें से एक शायद आपका अगला मोबाइल फोन बन जाए ।

यहाँ पर मोबाइल फ़ोन के बारे में संक्षेप में जानकारी देने का प्रयास है और इन ५ मोबाइल फोन का क्रम कीमत के अनुसार सबसे कम से बढ़ते हुए कीमत के आधार पर है ।

1. - Spice Mi310
पहला मोबाइल फोन है Spice Mi310 ये कम बजट का भारतीय मोबाइल फोन है
इसकी कुछ खूबियाँ हैं -

• OS: Google Android v2.2.
• 3G HSDPA.
• Camera: 2 megapixels.
• GPS and AGPS support.
• Push E-mail.

इसके तकनीकी पक्ष की ज्यादा जानकारी आप यहाँ क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं


भारतीय बाजार में इसकी कीमत है लगभग 6500 रूपये ।




2. - Samsung Galaxy Y S5360

सैमसंग गैलेक्सी सीरिज का एक और अच्छा मोबाइल फ़ोन, सैमसंग का भरोसा और नए फीचर्स आपको इस फ़ोन में मिलेगा ।

इसकी कुछ खूबियाँ -

• OS: Android 2.3.3 Gingerbread.
• Processor: 832 MHz processor.
• Camera: 2 megapixels.
• Display: 3-inch TFT touchscreen.

इसके तकनीकी पक्ष की ज्यादा जानकारी आप यहाँ क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं ।

भारतीय बाजार में इसकी कीमत है लगभग 6900 रूपये ।





3. - Micromax A70



माइक्रोमैक्स भी पीछे नहीं है सुविधाओं और कम कीमत में Android फ़ोन उपलब्ध करने की दौड़ में । वैसे माइक्रोमैक्स के फ़ोन की गुणवत्ता भरोसेमंद नहीं होती पर फिर भी ये मोबाइल फ़ोन एक विकल्प तो है ही ।

इसकी कुछ खूबियाँ हैं -

• OS: Android 2.2.
• Display: 3.2-inch resisitive touchscreen.
• 3G HSDPA.
• Camera: 5 megapixels.

इसके तकनीकी पक्ष की ज्यादा जानकारी आप यहाँ क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं ।

भारतीय बाजार में इसकी कीमत है लगभग 7400 रूपये ।



4. - Sony Ericsson W8



सोनी एरिक्सन भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाए की कोशिश में लगा हुआ है इसलिए पिछले कुच्छ महीनो में काफी सारे नए मोबाइल फ़ोन भारतीय बाजारों में उतारे गए है ऐसा ही एक मोबाइल फ़ोन है W8 जो आपको Xperia X8 जैसा दिख सकता है ।

इसकी कुछ खूबियाँ हैं -

• OS: Android OS v2.1 (Éclair).
• Processor: 600 MHz ARM 11 processor.
• Display: 3-inch TFT.
• Camera: 3.15 megapixels.


इसके तकनीकी पक्ष की ज्यादा जानकारी आप यहाँ क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं ।


भारतीय बाजार में इसकी कीमत है लगभग 8900 रूपये ।



5. - LG Optimus One P500



मोबाइल फ़ोन पर इंटरनेट उपयोग करने वालों के लिए एक बेहतर फोन है ये ।
अन्य मोबाइल फोन की तुलना में इस पर ज्यादा तेजी से आप इंटरनेट का उपयोग कर पायेंगे ।

इसकी कुछ खूबियाँ हैं -

• OS: Android 2.2, Froyo.
• Display: 3.2-inches TFT capacitive touchscreen.
• Processor: 600 MHz processor.
• Camera: 3.15 megapixels


इसके तकनीकी पक्ष की ज्यादा जानकारी आप यहाँ क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं ।

भारतीय बाजार में इसकी कीमत है लगभग 8950 रूपये ।


--------------------------------------------------------------------------------------------


ऊपर दिए सभी फोन्स की जानकारी आपको एक विकल्प उपलब्ध कराने के लिए हैं वैसे सबसे अछ्छा फोन तो वही है जो आपने खरीद रखा है और जिससे आप खुश हों