Powered By Blogger

Thursday, March 22, 2012

वायरस द्वारा छुपाये फोल्डर और फाइल को ठीक करे .

आजकल कुछ इस तरह के वायरस है जो आपके फोल्डर या फाइल को हिडेन कर उनके प्रतिरूप बना देते है । एंटी वायरस चलने पर ये प्रतिरूप तो हट जाते है परमूल फोल्डर हिडेन हो जाते है । जो एक्स्प्लोरर के स्टेटस बार में दिखाई देते है पर इन्हे खोला या उपयोग नही किया जा सकता ।

कंप्यूटर के ड्राइव को छुपाये अन्य यूजर्स से
















पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड में बदलिए

पीडीऍफ़ फाइल को इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल होता है आप अगर अपने पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड फाइल में बदलना चाहते है तो ये टूल उपयोग करके देखे।

अपने कंप्यूटर में कोई भी विडियो या ऑडियो फाइल चलाये



आपके कंप्यूटर में अलग अलग विडियो एवं ऑडियो फाइल्स को चलने के लिए VLC Player Flash Player, Power डीवीडी जाने कितने सारे सॉफ्टवेर डालने पड़ते है ।

विडियो कटर सॉफ्टवेयर आसान और मुफ्त

आइकन बदलिए अपने कंप्यूटर का

अगर आप अपने कंप्यूटर को नए लुक में देखना चाहते है तो ये आपके ही लिए है

डिलीट हो गई फाइल्स को रिकवर करे


अगर गलती से आपकी फाइल्स डिलीट हो गई हो या पूरा ड्राइव फॉर्मेट हो गया हो तो घबराने की जरुरत नही ये सॉफ्टवेर आपकी फाइल्स वापस कर देगा ।




चूंकि ये पोर्टेबल है तो इंस्टाल करने की भी जरुरत नही पेन ड्राइव पे रखिये । रिकुवा से तो बहुत बेहतर है ।


यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे

बड़े काम की वेबसाइट

अगर आपको अच्छे और फ्री सॉफ्टवेर की तलाश है तो ये वेब साईट व्व्पके बहुत काम आएगी

विन्डोज़ ७ दस जैसा पेंट रिबन XP और विस्टा में

http://img.photobucket.com/albums/v374/vishaal_here/Windows_7_Paint_small.png
अगर आप अपने पेंट को नया लुक देना चाहते है तो ये सॉफ्टवेर आपके ही लिए है
ये पोर्टेबल वर्सन है तो इंस्टाल करने से भी आज़ादी है ।
आज़मा के देखिये ।

डाउनलोड

Wednesday, March 14, 2012

फायरफॉक्स १० गुना बेहतर


फायरफॉक्स, इन्टरनेट एक्स्प्लोरर, सफारी, गूगल क्रोम और ऑपेरा से १० गुना बेहतर है क्यो
Add ons की वजह से

मेरे द्वारा चुने गए १० Add ons ये रहे उम्मीद है आपके काम आयेंगे

Monday, March 12, 2012

कंप्यूटर के ड्राइव को छुपाये अन्य यूजर्स से

tweak ui एक छोटा पर उपयोगी टूल ।
ओपन कर माय कंप्यूटर को एक्सपेंड करे ड्राइव में जाए बाये तरफ दी गई लिस्ट में जिस ड्राइव को भी छुपाना चाहे उसे बस उन चेक कर दे । बस हो गया अब आपकी ड्राइव दिखाई नही देगी ।

इस टूल से आप विण्डो एक्स पी को छोटी छोटी बातो में और बेहतर बनाने सकते है ।


ड्राइव को वापस लाने के लिए ड्राइव बॉक्स को पुनः चेक कर दे अथवा छुपी हुई ड्राइव में जाने के लिए एक्स्प्लोरर बार में ड्राइव का पहला अक्षर और : ( d: ) डाल कर सीधे ड्राइव में पहुच जाए ।


यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे

डाउनलोड मेनेजर ढेर सारी साइट्स के लिए


Rapishare,ziddu, megaupload, deposit files और ढेर सारी साइट्स का एक ही डाउनलोड मेनेजर जो आपके लिए उपयोगी होगा ।


यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे
डाउनलोड


मुफ्त और पोर्टेबल ना पैसो की जरुरत और न इंस्टाल करने की बस अन जिप करिए और डाउनलोड करना शुरू ।

डिलीट हो गई फाइल्स को रिकवर करे

अगर गलती से आपकी फाइल्स डिलीट हो गई हो या पूरा ड्राइव फॉर्मेट हो गया हो तो घबराने की जरुरत नही ये सॉफ्टवेर आपकी फाइल्स वापस कर देगा ।




चूंकि ये पोर्टेबल है तो इंस्टाल करने की भी जरुरत नही पेन ड्राइव पे रखिये । रिकुवा से तो बहुत बेहतर है ।


यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे

आइकन बदलिए अपने कंप्यूटर का

अगर आप अपने कंप्यूटर को नए लुक में देखना चाहते है तो ये आपके ही लिए है


IconTweaker v1.0
अपने डेस्कटॉप और विन्डोज़ को नए आइकन से सजाइए ।


आइकन ट्वीकर इंस्टाल कीजिये और थीम फाइल पर डबल क्लिक कर थीम को लोड कर लीजिये बस एप्प्लाई कीजिये और फर्क देखिये


यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे
Icon Tweaker
कुछ और लेख जो शायद आप

मोबाइल पर अपने नाम का वालपेपर या स्क्रीन सेवर लगाये


अब आप भी अपने मोबाइल पर अपने या अपने प्रियजन के नाम का वालपेपर लगा सकते है
अभी ये सुविधा सिर्फ़ इंग्लिश में ही है


वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे
REDDODO

रजिस्ट्री एडिटर, क्लीनर, टास्क मेनेजर, सिस्टम स्पीडर टूल

एक ऐसा सॉफ्टवेर जो आपके स्टार्ट प्रोग्राम को व्यवस्थित करे टास्क मेनेजर की तरह भी काम करे , अस्थायी फाइल डिलीट करे, अपडेट डाउनलोड करे सिस्टम की स्पीड बढाये सब कुछ 1 ही सॉफ्टवेर में तो देर मत करिए आजमा के देखिये
सीरियल - 6038 1692 0574 2545 8671

विन्डोज़ ७ दस जैसा पेंट रिबन XP और विस्टा में

http://img.photobucket.com/albums/v374/vishaal_here/Windows_7_Paint_small.png
अगर आप अपने पेंट को नया लुक देना चाहते है तो ये सॉफ्टवेर आपके ही लिए है
ये पोर्टेबल वर्सन है तो इंस्टाल करने से भी आज़ादी है ।
आज़मा के देखिये ।

डाउनलोड

गूगल का बेहतर उपयोग कीजिये Verbatim के साथ



गूगल सर्च अब नए विकल्प Verbatim के साथ थोडा और बेहतर हो गया है इस नए विकल्प में आप किसी विशेष शब्द या वाक्य की खोज बेहतर तरीके से और साथ ही आसानी से कर पायेंगे ।

अभी आपको किसी शब्द विशेष को गूगल पर ढूँढने के लिए + या " " चिन्हों का प्रयोग करना पड़ता है पर अब अगर आप कोई शब्द गूगल पर ढूंढ रहे हैं और नतीजो से संतुष्ट ना हो तो अतिरिक्त विकल्पों की बजाये गूगल को सिर्फ उस शब्द पर आधारित जानकारी ही दिखाने को कह सकते हैं ।

इसके लिए आपको करना ये होगा

गूगल सर्च पर अपनी पसंद का शब्द टाइप कर सर्च बटन पर क्लिक करें ।

अब अगर आप शब्द आधारित (exact keywords) की सूचनाये ही चाहते हैं तो सर्च पेज में बायीं ओर सर्च विकल्पों में ‘More Search Tools’ विकल्प पर क्लिक करें ।

ये आपको थोड़े और विकल्प दिखायेगा इनमें से Verbatim विकल्प पर क्लिक कीजिये अब आपको सिर्फ आपके चाहे गए शब्द से सम्बंधित जानकारी ही देखने मिलेगी ।

तो आजमा के देखिये गूगल की इस नयी सुविधा को

Sunday, March 11, 2012

कंप्यूटर से वायरस हटाने का एक आसान उपाय


माइक्रोसॉफ्ट का एक मुफ्त टूल जो आपके वायरस से ग्रस्त कंप्यूटर को ठीक करने में आपकी मदद करेगा । । इस टूल का नाम है Microsoft Safety Scanner और ये एक पोर्टेबल टूल है इसलिए इसे इंस्टाल करने की भी जरुरत नहीं ।

आपको करना ये है की इस टूल को डाउनलोड करें और जिस कंप्यूटर पर इसे चलाना चाहते हैं उसमें पेस्ट करके या फिर पेन ड्राइव से इस पर डबल क्लिक आकर इसे शुरू कर दें ।
फिर ये आपके कंप्यूटर से viruses, malware, spyware को ढूंढकर उन्हें हटा देगा ।

इस टूल की एक खामी है की ये सिर्फ १० दिन तक ही काम में लिया जा सकता है इसलिए जब इसकी जरुरत हो तभी डाउनलोड कर उपयोग करें । तुरंत डाउनलोड करने से हर बार आपको updated virus definitions मिलेगा जो ज्यादा बेहतर तरीके से वायरस से लड़ने में सक्षम होगा ।

इस मुफ्त टूल का आकार है 71 एमबी ये आकार में भारी तो है पर उपयोगी भी ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें


ये लिंक आपको Microsoft Safety Scanner के डाउनलोड पेज पर ले जाएगी वहां आप Download Now बटन पर क्लिक कर इस टूल को डाउनलोड कर पायेंगे ।

अब हिंदी डॉक्युमेंट को भी स्कैन कर बदलिए टेक्स्ट फाइल में


भारत सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी संस्था Centre for Development of Advanced Computing (C-DAC) ने छापे हुए हिंदी के शब्दों को डिजिटल रूप में बदलने के लिए एक सॉफ्टवेयर बनाया है चित्रांकन (Chitrankan) ये Hindi OCR सॉफ्टवेयर है यानी अब आप किसी हिंदी में लिखे या छापे पृष्ठ को बिना टाइप किये इस सॉफ्टवेयर की मदद से टेक्स्ट के रूप में प्राप्त कर सकते हैं ।

इस टूल के विषय में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

इस मुफ्त औजार का आकार है 10 एमबी ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

एक और लिंक जहाँ से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं


ये लिंक आपको चित्रांकन डाउनलोड पेज पर ले जाएगी जहाँ आप कुछ जानकारियां भरने के बाद डाउनलोड लिंक प्राप्त कर पायेंगे ।

दूसरी अतिरक्त डाउनलोड लिंक यहाँ है


इस लिंक से आपको एक जिप फाइल मिलेगी जिसे अनजिप करने पर Chitrankan फोल्डर और एक टेक्स्ट फाइल मिलेगी । टेक्स्ट फाइल में निर्देश है की पहले chintrakan.ini फाइल को पहले अपने विंडोज ड्राइव (आमतौर पर C ड्राइव ) में पेस्ट कर दें ये chintrakan.ini फाइल आपको Chitrankan फोल्डर के भीतर मिल जाएगी ।